हथियार के बल पर शराब दुकान से 5. 5 लाख की लूट

बोकारो, 20 जून (हि.स.)। हथियार के बल पर पेटरवार स्थित विदेशी शराब दुकान से लगभग 5.5 लाख रुपये लूट की घटना को गुरुवार देर रात अंजाम दिया गया है।

लूट के क्रम में लुटेरों के द्वारा दो फायरिंग भी की गई। लुटेरे दो बाइक पर सवार होकर आए थे। लुटेरों की संख्या चार बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद चारों लुटेरे तेनुघाट की ओर भाग

निकले,वहीं दुकान में तीन स्टाफ आनन्द भूषण, साकेत कुमार

सिंह और विष्णु प्रसाद मौजूद थे।

वहीं आनन्द भूषण ने बताया की एक स्टाफ बाथरूम

करने के लिये बाहर निकला और बाथरूम के बाद दुकान के अंदर आ रहा था। इसी दौरान

लुटेरे स्टाफ को धक्का देते हुऐ दुकान में

प्रवेश किये और पहले मोबाईल छीन लिये और तीन लुटेरे हमलोगों को मार पीट करने लगे और एक पैसा

खोजने लगा। पैसे मिलने के बाद ,पैसा लेकर जाते जाते फायरिंग किया लेकिन वह काउंटर में लगा। उसके बाद इसकी

सूचना पेटरवार थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही पेटवार थाना प्रभारी राजू मुंडा

अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर आगे कारवाई मे जुट

गया , और कारतूस के खोखे को अपने साथ ले गई। साथ की काउंटर से

बही खाता भी ले गई है। पीड़ित सेल्समैन द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर जांच जारी है।

वहीं

इस घटना पर गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपराध की निंदा की और पुलिस प्रशासन से

अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

   

सम्बंधित खबर