युवक से ठगे 5 लाख 64 हजार

जयपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। करधनी थाना इलाके में ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगे 5 लाख 64 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार गणेश नगर मैन निवारू रोड निवासी गब्बर सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि सागर और आकाश ने उसे ऑनलाइन लोन दिलाने का झांसा दिया और उससे विभिन्न शुल्क के नाम पर उससे ठगे 5 लाख 64 हजार रुपए ले लिए। आरोपियों ने उसे लोन नहीं दिलवाया और रुपए मांगने पर उसे धमकाने लगे। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर