सोनीपत: आर्थिक तंगी से जूझ रहे चार बेटियों के पिता ने की आत्महत्या

सोनीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा शहर के रोहतक मार्ग स्थित नंदीशाला के पास एक दर्दनाक

घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह

राहगीरों की नजर सफेदे के पेड़ से लटकते शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस

को सूचित किया।

पुलिस जांच में मृतक की पहचान 35 वर्षीय जितेंद्र के रूप में

हुई, जो मूल रूप से सिसाना गांव का रहने वाला था। फिलहाल अपने परिवार के साथ खरखौदा

में रह रहा था। जितेंद्र सब्जी बेचने का कार्य करता था और टैंपो में फेरी लगाकर परिवार

का पेट पालता था। वह चार बेटियों का पिता था और बीते कुछ समय से आर्थिक तंगी से गुजर

रहा था।

मौके पर जांच करने पहुंचे हेड कांस्टेबल संदीप ने बताया कि

शव के पास जितेंद्र की बाइक भी खड़ी मिली। परिजनों से बातचीत में पता चला कि वह आर्थिक

परेशानियों के कारण मानसिक तनाव में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर