35 हजार का इनामी बदमाश शराब की खेप के साथ गिरफ्तार

-नेपाल से स्कार्पियो में लोड कर ला रहा था शराब

पूर्वी चंपारण,05 दिसंबर (हि.स.)।जिले के रक्सौल थाना पुलिस ने 35 हजार का इनामी अपराधी अमीर सहनी के साथ एक अन्य को काले रंग के स्कार्पियो पर लदी भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों नेपाल से स्कार्पियो में शराब को लोड कर भारत में ला रहे थे, जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रक्सौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए 72 पेटी नेपाली कस्तूरी शराब को जब्त किया गया। प्रत्येक पेटी में 30 पीस 300 एमएल शराब रखी हुई थी।

पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 648 लीटर कस्तूरी नेपाली शराब को बरामद किया है। इसकी जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराधी आमिर सहनी पर पहले से ही 35 हजार का इनाम रखा गया था। गिरफ्तार तस्करों की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मोहन सहनी के पुत्र अमीर सहनी और पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया निवासी बागड़ सहनी के पुत्र देवनन्द कुमार के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर