डिटेल व ओटीपी भरते ही कट गए पैसे
कैथल, 15 जनवरी (हि.स.)। साइबर ठगों ने रिवाइंड पॉइंट का लालच देकर लिंक भेज एक युवक से 50 हजार रुपए ठग लिए। रुपये कटने के बाद ठगों ने जब दोबारा ओटीपी भेज कर नेट बैंकिंग करने के लिए कहा तो उसे ठगी का पता चला। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विवेक नगर रेली गोदाम के पास रहने वाले नितिन बंसल ने साइबर थाना में दी शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट अकाउंटेंट का काम करता है।
31 दिसंबर को उसके पास एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मैसेज आया। उसमें अंग्रेजी में लिखा था कि आपके एसबीआई के 13679 रिवार्ड प्वाइंट इकट्ठे हुए हैं, जिनको निकालने की आज आखिरी तारीख है और साथ में एक लिंक था। जब उसने उस लिंक पर क्लिक किया तो एसबीआई की साइट खुल गई। इसमें नेट बैंकिंग के लिए आईडी और पासवर्ड मांगे जो उसने भर दिए। पासवर्ड भरने के बाद एक ओटीपी आया तो उसने भर दिया। बाद में स्क्रीन पर मैसेज आया कि अपना पैन नंबर व पिता का नाम कंफर्म करें।
उसके बाद अन्य डिटेल भरने के लिए मैसेज व ओटीपी आया। ओटीपी भरते ही उसके खाते से 50 हजार रुपए कट गए। जब दोबारा ओटीपी आया तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि अज्ञात आरोपी ने उसके पास लिंक भेजकर यह ठगी की है। कैथल साइबर थाना के एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज