सीबीएसई ने गठित की समिति, बनाएगी अभिभावकों के लिए कैलेंडर
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अभिभावकों से जुड़े कैलेंडर तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
एक नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीएसई ने सत्र 2025-26 के लिए अभिभावक कैलेंडर को विकसित करने और लागू करने के उद्देश्य से 10 सदस्य समिति का गठन किया है। समिति की सिफारिशें प्रस्तुत करने की समय सीमा 15 मार्च 2025 है।
इसका उद्देश्य प्रभावी अभिभावक-शिक्षक बातचीत को सुविधाजनक बनाना है। किशोरों, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) और प्रारंभिक/मध्य आयु समूहों सहित विविध छात्र आवश्यकताओं का समर्थन करना है। महत्वपूर्ण पढ़ाव (जैसे, परीक्षा परिणाम, व्यवहार परिवर्तन) को संबोधित करने के लिए एक सुसंगत संचार ढांचा स्थापित करना है और जुड़ाव के माध्यम से समय पर समर्थन और हस्तक्षेप प्रदान करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा