भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया मेयर उम्मीदवार किरण जैसल का स्वागत
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी व जिला संयोजक गुलाम साबिर के नेतृत्व में पुराना रानीपुर मोड़ स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय पहुुंचकर पार्टी की मेयर उम्मीदवार किरण जैसल का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
भाजपा उम्मीदवार किरण जैसल ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुए कहा है कि पानी लीकेज, सीवर, समय पर कूड़ा ना उठ पाने आदि तमाम तमाम समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी ने कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं। पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मोर्चा कार्यकर्ता जोरशोर से अभियान चलाएंगे। सलमानी ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार किरण जैसल भारी बहुमत से रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगी।
स्वागत करने वालों में मोहीन शेख, खलील सलमानी, गुलाम साबिर, शहनवाज सलमानी, कैफ शेख, गुलबहार सलमानी, आफताब अहमद, बासीद शेख आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला