गाजियाबाद पुलिस ने गुरदासपुर पंजाब से दबोचा
गाजियाबाद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। स्वाट टीम ग्रामीण जोन, थाना मुरादनगर व थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने बुधवार को 50 हजार के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूटे गए 10 कुंडल व टॉप्स (पीली धातु), घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 2320 रुपये नगद बरामद किये हैं।
डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि थाना मुरादनगर इलाके में 30सितम्बर को सुबह घर के बाहर गली में टहलते समय एक महिला के अचानक पीछे से आकर कानों के कुंडलों को झपट्टा मारकर छीन जाने की घटना हुई थी।
इसके अलावा दो अक्टूबर को अपने खेत पर घास लेने जाते समय एक महिला से एक बदमाश ने तमंचा दिखाकर कानों की बालियां छीन कर भाग जाने की घटना हुई थी।दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।
आज स्वाट टीम ग्रामीण जोन, थाना मुरादनगर व थाना मधुबन बापूधाम पुलिस टीम ने घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले 50 हजार रुपये का ईनामी शातिर लुटेरे जितेन्द्र उर्फ रवि उर्फ विजय निवासी ग्राम कतीब बटाला थाना सदर जिला गुरुदासपुर पंजाब को कतीब बटाला थाना सदर जिला गुरुदासपुर पंजाब से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से छीने गये 10 कुंडल व टॉप्स पीली धातु व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपीत ने पुलिस को बताया कि वह गाजियाबाद के नन्द ग्राम के सिहानी गांव में किराये पर मकान लेकर पिछले 02 माह से रह रहा था। उसने पंजाब के लुधियाना से आकर जनपद गाजियाबाद के थाना निवाडी, मुरादनगर, मधुवन बापूधाम व गौतमबुद्धनगर के दादरी बादलपुर क्षेत्र में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। मैं लूट व छिनैती की घटनाओं को अपने शौक पूरा करने के लिए करता हूँ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली