छिपाझार में सड़क दुर्घटना में छठी कक्षा की छात्रा की मौत

दरंग (असम), 07 जनवरी (हि.स.)। छिपाझार के ग्वालझार इलाके में आज हुए एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। काकुमणि डेका नामक छठी कक्षा की एक छात्रा साइकिल पर अपने पिता के साथ जा रही थी, तभी एक दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा कॉलेज चौक-लाउजान को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ, जब 16 पहियों वाला ट्रक (एनएल- 02 क्यू- 8474), जो एक निजी कंपनी के ह्यूम पाइप लेकर जा रहा था, अचानक सड़क पर आया और छात्रा को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना दिया और ट्रक चालक का पीछा करते हुए पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। पुलिस ने बिना परमिट चल रहे इस ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर