अहमदाबाद, 6 नवंबर (हि.स.)। दिवाली और छुट्टियों के दौरान 7 दिन में गुजरात राज्य पथ परिवहन निगम ने 16 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक राज्य में कुल 6617 अतिरिक्त बसों में 7 लाख से अधिक टिकट के जरिए 16 करोड़ रुपये की कमाई की।
ट्रेनों में भीड़-भड़क्का से बचने के लिए लोगों ने दिवाली और छुट्टियों के दौरान राज्य परिवहन की बसों को विकल्प बनाया। विभाग ने भी इस मौके को भुनाने के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन कर यात्रियों को अपनी ओर मोड़ने में सफलता पाई है। परिवहन निगम ने सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट समेत राज्य के सभी बड़े शहरों से अतिरिक्त बसों का संचालन कर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाई।
परिवहन निगम की विज्ञप्ति के अनुसार 4 नवंबर को एक ही दिन में अतिरिक्त बसों से 1.41 लाख यात्रियों ने अग्रिम टिकट की बुकिंग की। इससे निगम को 3.15 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है, जो कि अब तक की अग्रिम बुकिंग से प्राप्त होने वाली अब तक की सबसे बड़ी आय प्राप्त करने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा सूरत से सबसे अधिक 1359 अतिरिक्त ट्रिप चलाकर 86 हजार 599 यात्रियों को बस सेवा प्रदान की। इससे निगम को 2.57 करोड़ रुपये की आवक प्राप्त हुई। 29 अक्टूबर को निगम ने 85,437 टिकट बुक कर 2 करोड़ रुपये, 30 अक्टूबर को 83,426 सीट की बुकिंग कर 1.96 करोड़ रुपये, 31 अक्टूबर को 82190 सीट की बुकिंग कर 1.92 करोड़ रुपये, 1 नवंबर को 94,018 सीट के जरिए 2.16 करोड़ रुपये, 2 नवंबर को 1,02,314 सीट के जरिए 2.27 करोड़ रुपये, 3 नवंबर को 1,28,841 सीट के जरिए 2.84 करोड़ रुपये और 4 नवंबर को 1,41,468 सीटों की बुकिंग से 3.15 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय