अपराधियों की टूटेगी कमर, अवैध सम्पत्ति पर चलेगा बुलडोजर

-डीजीपी कार्यालय से जारी हुई 15 मुख्य आरोपितों की सूची

अहमदाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। राज्य में शराब का अवैध धंधा करने वाले बुटलेगरों समेत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। डीजीपी कार्यालय से अपराधियों और उनकी अवैध कमाई से बनाई गई सम्पत्तियों का विवरण जारी किया गया है। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय की देखरेख में 15 बड़े आरोपितों की सूची तैयार की गई है। इन सम्पत्तियों पर किसी भी समय हथौड़ा चल सकता है।

जानकारी के अनुसार डीजीपी के 100 घंटे के अंदर कार्रवाई के आदेश का राज्यभर में दिन-रात काम किया गया। डीजीपी की देखरेख में स्टेट मॉनिटरिंग सेल (एसएमसी) 15 आरोपितों के नाम के साथ उनकी अवैध संपत्ति की सूची जारी की है। महानगर पालिका और जिला कलक्टर के माध्यम से इन अवैध सम्पत्तियों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राज्यभर की पुलिस ने डीजीपी के 100 घंटे के अल्टीमेटम पर काम किया है। डीजीपी विकास सहाय ने इस संबंध में राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्त, रेंज महानिदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर जरूरी सूचना दी है। फिलहाल डीजीपी कार्यालय से जिन 15 आरोपियों की सूची तैयार की गई है उनमें गिरीश टॉमी (अहमदाबाद, मेहसाणा), नयन उर्फ बोखडो कायस्थ (भरुच), बाबूभाई राठौड़ (अहमदाबाद शहर), लक्षमण सिंह उर्फ कृष्णा गुलाबसिंह राठौड़ (अहमदाबाद शहर), सावन दिदावाला (अहमदाबाद शहर), राजू गेंडी (अहमदाबाद), गोविंदभाई उर्फ गामो पटेल (अहमदाबाद), अशोकसिंह उर्फ मामा बालुभा जाडेजा (कच्छ), पुना भरवाड (कच्छ), रवि राजभाई पटगीर उर्फ रविराज काठी (सुरेन्द्रनगर), अल्ताफ उर्फ छ आंगली (राजकोट), रामवरण उर्फ मुन्ना लगड़ो (सूरत), महमद सलीम उर्फ फ्रूटवाला (सूरत), महमद फिरोज उर्फ फ्रूटवाला अनवरअली सैयद (सूरत), धिरेन कारिया (जूनागढ़)।

राज्य भर में असमाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय की ओर से जारी आदेश के तहत राज्य पुलिस ने कुल 7612 आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपियों की सूची तैयार की है। इसमें 3264 बुटलेगर शराब की अवैध (खरीद-बिक्री करने वाला), 516 जुआ, 2149 शरीर संबंधी अपराध, 958 सम्पत्ति संबंधी आरोपी, 179 अवैध माइनिंग और 545 असामाजिक प्रवृत्त करने वाले लोगों पर वॉच रखते हुए जरूरी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा इनके अवैध बिजजी कनेक्शन, संदिग्ध आर्थिक लेनदेन आदि की जांच की जाएगी। पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद शहर में 25, गांधीनगर में 6, वडोदरा शहर में 2, सूरत में 7, मोरबी में 12 मिलाकर कुल 59 लोगों के विरुद्ध पासा के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा 10 लोगों को तड़ीपार, 724 को गिरफ्तार किया गया है। 16 अवैध मकानों का डिमोलिशन किया गया। 81 बिजली चोरी मामले में कनेक्शन काटे गए हैं। अब आगे की कार्रवाई में राज्य पुलिस 100 पासा, 120 तड़ीपार, 265 गिरफ्तारी, 200 डिमोलिशन और 225 अवैध बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके अलावा कॉम्बिंग, नाइट पेट्रोलिंग, रेड, वाहन चेकिंग, फुट पेट्रोलिंग, अपराधियों की जमानत में शर्त भंग होने के मामले में उनकी जमानत रद्द करवाने की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर