ठाणे में आज के कोरोना 6 मरीज, 106 लोगों का क्वारंटीन पूर्ण

मुंबई,6जून ( हि.स.) । आज ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के नए 6 मरीज मिले हैं।आज के छह संक्रमित सहित अब तक कुल 137 शंख मरीजों का मनपा क्षेत्र में उपचार किया जा रहा था।ठाणे महानगर पालिका सूचना प्रसारण के द्वारा आज बताया गया है कि 106 मरीजों का पांच दिवसीय होम क्वारंटीन पूरा हुआ है ।जबकि अस्पताल में भर्ती कुल मरीज ग्यारह हैं, जिनकी हालत स्थिर है ।

जिनमें से 08 निजी अस्पतालों में भर्ती हैं और 03 छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कलवा में भर्ती हैं।ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में होम क्वारंटीन 19मरीजों की हालत भी स्थिर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर