
मुंबई,8 मार्च( हि . स.) । महिलाओं को जब भी अवसर मिला है उन्होंने अपनी क्षमता का परिचय दिया है। देश में महान महिलाओं की परंपरा रही है और उन्हीं से प्रेरणा लेकर अभिनव महाराष्ट्र का उदय हो रहा है। महाराष्ट्र कभी नहीं रुकेगा. राज्य को तेजी से आगे बढ़ने के लिए अपनी प्रिय बहनों का समर्थन प्राप्त है। विधायक संजय केलकर ने कहा कि यह सराहनीय है कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार सदैव महिलाओं के उत्थान हेतू तत्पर रही है ।
ठाणे में आज रोजगार मेले में संबोधित करते हुए केलकर ने आगे कहा महिलाएं नौकरी के साथ-साथ कौशल भी विकसित करें। शुरुआत में आपको डेस्क-कुर्सी वाली नौकरी नहीं मिलेगी। लेकिन काम कहीं न कहीं से तो शुरू करना ही होगा। हमें किसी भी काम में शर्म नहीं आनी चाहिए। आपको जो भी काम कर सकते हैं, उसे करके अपनी दुनिया बनानी चाहिए। शुरू करें और काम पर लग जाएं। केलकर ने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की है कि जहां भी आवश्यकता हो वहां होनहार युवाओं के लिए युवा प्रशिक्षण योजना को प्राथमिकता दी जाए, उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से हम अनेक रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि आज जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केन्द्र एवं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से मावली माण्डल स्कूल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक कंपनियों और 20 से अधिक निगमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर पद्मश्री उदय देशपांडे ने कहा कि मल्लखम्ब एक प्रामाणिक मराठी खेल है।यह विभिन्न आसन से कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि यदि वे एक मजबूत, स्वस्थ भारत बनाना चाहते हैं तो उन्हें अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि कम से कम समय में अधिकतम व्यायाम करने का एकमात्र तरीका मल्लखंभ करना है।
कार्यक्रम में विधायक निरंजन डावखरे ने कहा कि नौकरी चाहने वालों को नौकरी प्रदाता बनना चाहिए। यह सम्मेलन युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का एक बेहतरीन मंच है। जिला कौशल रोजगार एवं उद्योग मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त संध्या सालुंके ने कहा कि अभ्यर्थियों को वेतन को देखने के बजाय यह मानकर नौकरी स्वीकार करनी चाहिए कि उनका जीवन कहीं से तो शुरू होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा