अवैध सम्बन्धों के शक में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने किया पत्नी पर चाकू से हमला, फिर अपना गला भी काटा
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
-बुजुर्ग की मौत,पत्नी की हालत गम्भीर
गाजियाबाद, 1 फ़रवरी (हि.स.)। लोनी थाना क्षेत्र की प्रेम नगर कॉलोनी में एक 60 वर्ष से बुजुर्ग ने अवैध संबंधों के शक में पहले पत्नी का गला काट दिया उसके बाद अपना गला काट डाला दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां पर बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग को अपनी 50 वर्षीय पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने का डर सता रहा था जिसको लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि शनिवार की सुबह को थाना लोनी पर जरिये डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि प्रेम नगर में पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया है । सूचना पर थाना लोनी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
जांच पड़ताल में पता चला कि 60 वर्षीय अली जान ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी शहनाज पर चाकू से हमला कर दिया है। उसके बाद उसी चाकू से अपने गले को काट लिया । दोनों को परिवारीजनों ने इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां पर शहनाज का इलाज चल रहा है जबकि चिकित्सकों ने अली जान को मृत घोषित कर दिया । अली जान के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
परिवारीजनों से पूछताछ की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि अली जान को शक था उसकी पत्नी का किसी से अवैध सम्बन्ध है । इसी कारण इनका करीब 20-25 दिन पूर्व भी झगड़ा हुआ था । आज सुबह जब शहनाज दूध लेने जा रही थी तो घर से थोड़ी दूरी पर खाली पड़े प्लॉट में अली जान ने अपनी पत्नी को खींच लिया और चाकू से हमला किया तथा उसके बाद उसी चाकू से अपने गले को काट लिया। पड़ोस में रहने वाले अनस ने बताया कि अली जान को बचाने का प्रयास किया गया तो वह खुद के गले पर चाकू रखकर काट लिया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली