कैथल: बाथरूम में जहरीली गैस चढ़ने से जेजेपी नेता के बेटे‌‌ की मौत

आठ दिन से चंडीगढ़ में चल रहा था इलाज

शनिवार को कलायत में हुआ संस्कार, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे

कैथल, 1 फरवरी (हि.स)। कलायत में जजपा नेता डॉ. प्रीतम सिंह कौलेखां के 22 वर्षीय बेटे सौमित्र की बाथरूम में नहाते समय कार्बन मोनोऑक्साइड गैस चढ़ने से मौत हो गई। घटना 23 जनवरी की है। जिसके बाद युवक का चंडीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई। शनिवार को कलायत में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी संस्कार में शामिल होने के लिए कलायत पहुंचे। परिजनों ने बताया कि युवक बाथरूम में नहाने के लिए गया हुआ था। जब वह बहुत देर तक बाहर नहीं आया तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई।

युवक बाथरूम में बनी कार्बन मोनाे ऑक्साइड गैस के कारण बेहाेश हो गया था। इसके बाद युवक को खिड़की तोड़कर बाहर निकल गया और एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से डॉक्टर ने उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। हादसे के बाद से युवक वेंटिलेटर पर था। शुक्रवार को चंडीगढ़ में इलाज के दौरान सौमित्र की मौत हो गई। सौमित्र ने राजकीय कल से ग्रेजुएशन कर रखी थी और आगे पढ़ाई कर रहा था। प्रीतम कौलेखां ने जेजेपी की टिकट पर कलायत से विगत विधानसभा का चुनाव लड़ा था। वह श्री रैदास तख्त कलायत ‌के प्रधान भी हैं। युवक के निधन पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर