हजरत बा नागा बाजी का 68वां वार्षिक उर्स फालनी में सम्पन्न
- Admin Admin
- Nov 19, 2025
जम्मू, 19 नवंबर (हि.स.)। बुढ़ल फालनी क्षेत्र में हजरत बा नागा बाजी के 68वें वार्षिक उर्स मुबारक का तीन दिवसीय धार्मिक उत्सव आज सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन विशेष दुआ और फातिहा अर्पित करने के लिए विभिन्न जिलों से हजारों श्रद्धालु उर्स में शामिल हुए। राजौरी, पुंछ, रीासी और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या फालनी पहुँची जिसमें बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल थे। तीन दिन के आयोजन में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे जिसमें पुलिस ने कानून व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और मार्गदर्शन की जिम्मेदारी निभाई। आयोजनों की व्यवस्था, सुरक्षा और स्वच्छता की प्रशंसा करते हुए श्रद्धालुओं ने प्रशासन और पुलिस का धन्यवाद किया। समापन प्रार्थना का नेतृत्व प्रसिद्ध अध्यात्मिक व्यक्तित्व सय्यद बाजी आयूब शाह ने किया जिसमें शांति, सौहार्द, क्षेत्रीय विकास और मुसलमानों की सुरक्षा की दुआ की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



