सिंथनटॉप लार्नू में एक सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल

अनंतनाग, 14 अप्रैल (हि.स.)। अनंतनाग जिले के सिंथनटॉप लार्नू इलाके में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए एसडीएच कोकरनाग पहुंचाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि टाटा इंट्रा वाहन पंजीकरण संख्या नंबर जेपी03पी-2493 आज सिंथनटॉप के पास चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में सात लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए एसडीएच कोकरनाग में स्थानांतरित कर दिया गया है।

घायलों की पहचान उमर अवान पुत्र इब्राहिम अवान निवासी बिधड़, आरिफ ववान पुत्र करीम अवान निवासी बिधड़, बशीर पुत्र जुमा अवान निवासी बिधड़, शफकत पुत्र कासिम दीदाद निवासी बिधड़, शफकत पुत्र मोहम्मद खलील खारी निवासी गडवैल, गुलजार लौधी पुत्र मोहम्मद शौकत निवासी बिधड़ और मोहम्मद अल्ताफ पुत्र मोहम्मद खलील खारी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर