सातवें चरण की काउंसिलिंग के बाद भी जिले के तीन पॉलीटेक्निक कालेजों में रिक्त रह गईं 83 सीटें
- Admin Admin
- Oct 24, 2024
मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। प्रवेश परीक्षा-2024 में सातवें चरण की काउंसिलिंग के बाद भी जिले के तीनों राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया था। राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज और ठाकुरद्वारा व मुरादाबाद के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कुल 96 सीटें रिक्त थीं। इन सीटों के लिए अभ्यर्थियों की बुधवार व गुरुवार को दो दिन स्पॉट (आठवीं) काउंसिलिंग हुई। इसके बाद भी कुल 83 सीटें रिक्त ही रह गई हैं। जिन्हें अब भरा जाना संभव नहीं है।
प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रिक्त सीटों पर किसी अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया है। दो दिन की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद भी सबसे अधिक 70 सीटें राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में रिक्त रह गई हैं। इसी तरह पॉलीटेक्निक कॉलेज ठाकुरद्वारा में भी 13 सीटें रिक्त रह गई हैं। काउंसिलिंग के दूसरे दिन राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में केवल एक छात्रा ने आकर आवेदन किया है। जिस पर कंप्यूटर इंजीनियरिंग में उसका प्रवेश लिया गया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरादाबाद में कुल 6 सीटें रिक्त थीं, जिनके लिए काउंसिलिंग में अभ्यर्थी आ गए तो वह सभी छह सीटें भर गई हैं। लेक्चरर (कंप्यूटर) ललित कुमार दत्यानी ने बताया कि अब पॉलीटेक्निक कॉलेज में वर्ष 2024 के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह बंद हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल