77 पुलिस अधिकारियों को नए आपराधिक कानूनों पर प्रशिक्षण दिया गया
- Neha Gupta
- Mar 04, 2025

कठुआ 04 मार्च । कठुआ पुलिस ने मंगलवार को जिला पुलिस लाइन्स कठुआ के कॉन्फ्रेंस हॉल में कठुआ पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, सीआईडी के अधिकारियों के लिए नए आपराधिक कानूनों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम क्रैश कोर्स का समापन किया जोकि 28-02-2025 से शुरू हुआ था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तीन नए आपराधिक कानूनों से परिचित कराना है। कठुआ पुलिस के मास्टर ट्रेनरों ने कठुआ पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, सीआईडी के 77 पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी डीपीओ कठुआ द्वारा विशेष व्याख्यान भी दिए गए। प्रशिक्षण अवधि के दौरान नए आपराधिक कानूनों पर व्याख्यान दिए गए, जैसे कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए), जिन्होंने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयन डीएसपी मुख्यालय कठुआ (नोडल अधिकारी) रविंदर सिंह ने किया और एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना-आईपीएस की समग्र देखरेख में आयोजित किया गया।
---------------



