भाजपा विधायक ने पुलिस पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप

सूरत, 19 मार्च (हि.स.)। सूरत के वराछा रोड विधानसभा सीट से भाजपा विधायक किशोर कानाणी (कुमार कानाणी) ने फिर एक बार लेटर बम चलाया है। उन्होंने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर सरथाणा पुलिस पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि इन पुलिसकर्मियों को अपराधियों के समान ही मोहल्ले में घुमाया जाए।

दो महीने पहले पुलिस रेड के संबंध में चर्चा करते हुए कुमार कानाणी ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें कानाणी ने आरोप लगाया है कि कॉपीराइट के एक मामले में पुलिस ने रेड कर 8 लाख रुपये की रिश्वतखोरी की है। फर्म के 3 मालिक होने के बावजूद एफआईआर में एक ही आरोपित के नाम का उल्लेख किया गया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर आपराधियों की तरह मौके पर घुमाने की मांग की है।

पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने डीसीपी जोन-1 को जांच का आदेश दिया है। डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि केस के सारे पेपर मंगवाकर अब तक की जांच समेत सारे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस पर लगे लेनदेन के आरोप की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर