मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शनिवार को महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर मुंबई जाएंगे
- Admin Admin
- Nov 15, 2024

- मुंबई महानगर में एक ही दिन में करेंगे चार चुनाव सभाएं
गांधीनगर, 15 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 16 नवंबर को महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर मुंबई जाएंगे। वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई महानगर में एक ही दिन में चार जनसभाओं को संबोधित करके शनिवार देर रात गांधीनगर लौटेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शनिवार सुबह 10 बजे दहीसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गुजराती बिजनेस कम्युनिटी के साथ ‘चाय पे चर्चा’ में सहभागी होकर मुंबई में अपने चुनाव प्रचार अभियान का प्रारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री अपने चुनावी दौरे के दौरान बांद्रा कुर्ला भारत डायमंड बोर्स में जेम्स एंड ज्वेलरी काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्यों के साथ भी वार्तालाप करेंगे। इसके बाद पटेल दोपहर में जोगेश्वरी वेस्ट स्थित गुजरात भवन में बृहद् मुंबई गुजराती समाज द्वारा आयोजित जनसभा में उपस्थित रहेंगे। इस जनसभा में मुंबई महानगर के गुजराती समाज के 40 अधिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं।
मुख्यमंत्री मुंबई में शनिवार शाम वर्सोवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी के समर्थन में जोगेश्वरी वेस्ट में ओशीवारा मेट्रो स्टेशन स्थित म्हाडा ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पटेल अंधेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी के समर्थन में अंधेरी में मरोल स्थित राम मंदिर में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के समापन के बाद वे घाटकोपर ईस्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी के समर्थन में पुलिस हॉकी ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
-----------------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय