कोरबा : कटघोरा में 83082 और पाली में 1 लाख 50 हजार 840 मतदाता करेंगे मतदान

कटघोरा में 83082 और पाली में 1 लाख 50 हजार 840 मतदाता करेंगे मतदान

कटघोरा और पाली जनपद में मतदान 23 फरवरी को प्रातः 7 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा मतदान

कोरबा, 22 फरवरी (हि. स.)। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत तृतीय व अंतिम चरण में 23 फरवरी को कोरबा जिले के कटघोरा और पाली जनपद में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम तीन बजे तक होगा। रव‍िवार को होने वाले मतदान हेतु आज पाली और कटघोरा क्षेत्र से मतदान दल एसडीएम सीमा पात्रे और रोहित सिंह के दिशा निर्देशन में निर्धारित मतदान केंद्रों के लिये रवाना हुए। उन्हें मतपेटी के साथ मतदान संबंधी अन्य सामग्री प्रदान की गई। मतदान दलों को पुलिस सुरक्षा के साथ बसों में रवाना किया गया।

कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा और पाली के मतदान केंद्रों में निरीक्षण किया। उन्होंने सामग्री वितरण स्थल पर आवश्यक व्यवस्था देखी और मतदान दलों को गंभीरता से निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान दलों की समस्याओं को दूर करने तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर मनोज कुमार, जनपद सीईओ भूपेन्द्र सोनवानी, रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह ने बताया कि कटघोरा जनपद अंतर्गत कुल 162 मतदान केंद्रों में मतदान होना है। जिसमें 711 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक बूथ में पीठासीन अधिकारी सहित मतदान दल में चार अन्य कर्मचारी होंगे। जिसमें से एक स्थानीय कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में होगी। ब्लॉक में कुल मतदाताओं की संख्या 83,082 है। जनपद में पंच के 764 पद है। जिसमें 347 वार्डों में निर्विरोध और 417 वार्ड में चुनाव होना है। इसी प्रकार सरपंच के 52 पदों में से 03 में निर्विरोध 49 में चुनाव, जनपद सदस्य के 17 पदों के लिए और जिला पंचायत के दो सदस्यों के लिए निर्वाचन होना है। पाली एसडीएम सुश्री सीमा पात्रे ने बताया कि पाली जनपद में कुल 281 मतदान केंद्र है। जिसमें रिजर्व मिलाकर कुल 1124 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। पाली में मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 50 हजार 840 है। यहां सरपंच के लिए 92 पद है। जिसमें से 02 पदों पर निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया है। 90 पदों पर निर्वाचन हेतु मतदान होगी। इसी तरह पंच के लिए 1408 वार्ड है, जिसमें से 688 में निर्विरोध चयन कर लिया गया है। दो पद रिक्त है। 718 में पंच के लिए चुनाव होगा, जनपद सदस्य के 24 पद है, जिसमें सभी में चुनाव होगा। यहां जिला पंचायत सदस्य के तीन पदों के लिए मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर