एक महीने में राहुल गांधी का दूसरा बिहार दाैरा, पांच फरवरी काे आयेंगे पटना
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
पटना, 3 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस सांसद एवं लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पांच फरवरी काे बिहार आएंगे।राहुल गांधी इस महीने में लगातार दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी पांच फरवरी काे कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि राहुल गांधी जगलाल चौधरी जयंती समारोह में शामिल हाेंगे। उन्होंने एक्स पर बताया कि नेता विपक्ष राहुल गांधी पांच फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे। राहुल गांधी जनवरी पिछले महीने 18 जनवरी को बिहार आए थे। राहुल गांधी ने तब संविधान को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस महीने में फिर राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं। उनके बिहार दौरे को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं। मालूम हो कि पांच फरवरी को ही दिल्ली में भी विधानसभा के लिए मतदान हैं। कुछ ही महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव भी होने हैं। बिहार में हाेने वाले इस विधानसभा चुनाव काे देखते हुए कांग्रेस अभी से ही अपने काे सक्रिय कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी