ट्रांसपोर्ट नगर के पास 60 वर्षीय महिला मूर्छित अवस्था में मिली, मौत

नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 30 सितंबर (हि.स.)। थाना फेस-3 क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के पास एक 60 वर्षीय अज्ञात महिला पुलिस को मूर्छित अवस्था में मिली। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 69 चौराहे के पास एक 60 वर्षीय महिला मूर्छित अवस्था में पड़ी है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने उन्हे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। साथ ही आसपास के लोगों और सोशल मीडिया की सहायता से पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

   

सम्बंधित खबर