गुजरात में मिला एचएमपीवी का चाैथा केस, साउथ बोपल में 9 माह का बच्चा पॉजिटिव
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
अहमदाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। गुजरात राज्य में अहमदाबाद के साउथ बोपल में नाै माह बालक एचएमपीवी पॉजिटिव मिला है। बालक को सर्दी-खांसी और श्वास लेने में तकलीफ के चलते छह जनवरी को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। संदिग्ध लक्षण को देखते हुए बच्चे की एचएमपीवी जांच कराई गई जिसमें 9 जनवरी को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बच्चे का सैम्पल लेकर स्वास्थ्य विभाग भी जांच कराएगा। राज्य में अभी तक तीन बच्चे और एक वृद्ध समेत चार एचएमपीवी पॉजिटिव मिल चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में अब तक मिले एचएमपीवी के चार केसाें में एक बच्चे काे हॉस्पिटल से छुट्टी दी जा चुकी है। डिस्चार्ज बच्चा दाे माह का है और उसे छह जनवरी काे
अहमदाबाद के चांदखेड़ा स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। दूसरा केस अहमदाबाद के वस्त्रापुर के 80 साल के वृद्ध काे एचएमपीवी वायरस का पॉजिटिव पाया गया
था, जिसे हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। वहीं तीन दिन पूर्व साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक परिवार के 7 वर्षीय बच्चे को सर्दी, बुखार और श्वास लेने में तकलीफ के बाद हिम्मतनगर के बेबीकेयर हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था। डॉक्टरों ने बच्चे की एक्सरे रिपोर्ट निकाली, जिसमें न्यूमोनिया के लक्षण पाए गए। बाद में सैम्पल लेकर निजी लेबोरेटरी से जांच कराई। गुरुवार काे जांच रिपोर्ट के पॉजिटिव आने पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी सैम्पल लिए। इन सैम्पलाें काे गांधीनगर और अहमदाबाद भेजा गया, जहां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। बेबीकेयर हॉस्पिटल की मेडिकल ऑफिसर डॉ स्मृति मेहता ने बताया कि बालक आईसीयू के वेंटीलेटर पर है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उसका इलाज जारी है और स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय