पांच दिवसीय तकनीकी संवर्द्धन कार्यशाला का आयोजन

नाहन, 06 जनवरी (हि.स.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में आज से दूसरे चरण की पांच दिवसीय तकनीकी संवर्द्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. आई.डी. राही ने किया।

इस कार्यशाला में तीन शिक्षा खंडों – ददाहू, सराहा और नौहराधार – से भाषा अध्यापक, कला अध्यापक, और शास्त्री को बुलाया गया है। उन्हें प्रौद्योगिकी संवर्द्धन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों का सही उपयोग कर सकें।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एक्सेल शीट, गूगल सीट, यू डाइस कोड, ड्राफ्टिंग और कयाल (KYAL) जैसी तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। इसका उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित करना है जिससे वे अपने कार्य में और अधिक दक्षता हासिल कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर