उन्नाव, 04 जनवरी (हि.स.)। अचलगंज थाना पुलिस ने एसओजी सर्विलांस सेल की मदद से अन्तरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। इनके कब्जे से एक कुंतल 12 किलो गांजा, 55 सौ रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि उन्नाव पुलिस को लम्बे समय से सूचना मिल रही थी कि अचलगंज थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी का बड़ा कारोबार चल रहा है। एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चपरी शाहपुर स्थित बंद फैक्ट्री के पास छापा मारकर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों में उन्नाव जिले के रहने वाले जितेंद्र, आयुष, अभिषेक, सोनू, उमेश कुमार उर्फ लाली और सुशील कुमार उर्फ बड़कऊ हैं।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों के सम्पर्क उड़ीसा व बिहार से जुड़े मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क में सक्रिय होना भी बताया जाता है। आरोपी पूर्व में अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं। अभिषेक और सोनू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य मामलों में आपराधिक इतिहास है। जितेंद्र और उमेश पर भी कई संगीन आरोप हैं। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित