किसान का रक्तरंजित शव बरामद, पीट-पीटकर हत्या का आरोप
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

भांगड़, 16 मार्च (हि. स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में एक किसान का रक्तरंजित शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक किसान का नाम बबलू मोल्ला है।
किसान के परिवार ने पुलिस में शिकायत की है कि यह अप्राकृतिक मौत है। पीट-पीटकर हत्या के बाद किसान को उसके खेत में फेंक दिया गया।
स्थानीय निवासियों ने बबलू को भांगड़ ब्लॉक-2 के पोलेरहाट पुलिस स्टेशन के पाईकान इलाके में पाया।
सूत्रों के अनुसार, पोलेरहाट थाने की पुलिस ने रात करीब एक बजे मिर्च के खेत से रक्तरंजित किसान का शव बरामद किया।
सूत्रों के अनुसार, किसान बबलू का कुछ पड़ोसी परिवारों के साथ जमीन को लेकर विवाद था। अनुमान लगाया जा रहा था कि इसी वजह से हत्या की गई होगी।
स्थानीय निवासी सेलिम मोल्ला ने बताया कि यह हत्या पारिवारिक विवाद के कारण हुई है। बबलू न तो जमीन बेच रहा था और न ही किसी को बेचने दे रहा था। इसको लेकर परिवार और पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। जब धमकियां काम नहीं आईं तो उन्हें पीट-पीटकर मार डाला गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जिन लोगों ने किसान बबलू की पीट-पीटकर हत्या की, उन्होंने ऐसा सबूत मिटाने के लिए किया।
खबर सुनकर कैनिंग ईस्ट के विधायक शौकत मोल्ला रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से स्थिति की जांच कर उचित कार्रवाई कर दोषियों को सजा देने की मांग की।
पत्रकारों से बात करते हुए शौकत मोल्ला ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। बबलू हमारी पार्टी का सक्रिय सदस्य था। हम बहुत दुःखी हैं। इस हत्या में जो भी शामिल है, उसका तुरंत पता लगाया जाना चाहिए और अपराधी को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किसान की हत्या की जांच शुरू कर दी गई है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा