बेरोजगारी के खिलाफ बड़ा कदम, बुधल के मुहम्मद मुश्ताक ने शुरू किया पोल्ट्री फार्म

जम्मू, 8 अप्रैल (हि.स.)। बेरोजगारी से लड़ने के लिए गब्बर गांव, राजनगर बुधल के रहने वाले मुहम्मद मुश्ताक ने एक सराहनीय पहल करते हुए अपने घर पर पोल्ट्री फार्म शुरू किया है। फार्म में दो अलग-अलग नस्लों की मुर्गियां पाली जा रही हैं।

मुश्ताक ने बताया कि उन्हें यह आइडिया यूट्यूब से प्रेरणा लेकर आया जहां उन्होंने कई सफल कहानियां देखीं। उनका उद्देश्य न सिर्फ खुद के लिए रोजगार पैदा करना है बल्कि स्थानीय युवाओं को भी आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाना है।

यह पोल्ट्री फार्म अंडे और मुर्गी उत्पादन के जरिए स्थानीय मांग को पूरा करेगा और अन्य बेरोजगार युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा बन सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर