'सनम तेरी कसम' के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट, वैलेंटाइन डे पर 2026 में रिलीज होगी
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/c8cd5f72c927e5e58cd1126b57c959b5_1344420577.jpeg)
वर्ष 2016 में 'सनम तेरी कसम' जब सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, तब इसे बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। फिल्म का कलेक्शन औसत रहा था, लेकिन इमोशनल लव स्टोरी और दमदार परफॉर्मेंस ने धीरे-धीरे दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली। फिल्म 'सनम तेरी कसम' को 7 फरवरी को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। अब 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
'सनम तेरी कसम' को मिली सफलता के बाद फिल्म निर्माताओं ने पुष्टि की है कि 'सनम तेरी कसम' का दूसरा भाग लगभग तैयार है। उन्होंने बताया कि सीक्वल में इंदर (हर्षवर्धन राणे) की आगे की यात्रा को दिखाया जाएगा। उनकी योजना है कि फिल्म को वैलेंटाइन डे पर 2026 में रिलीज किया जाए।
पहली फिल्म के अंत में सरु की मौत हो जाती है, जिससे इंदर पूरी तरह टूट जाता है। अब सवाल यह है कि क्या इंदर अपने प्यार को भुला पाएगा या वह सरु की यादों के साथ जीएगा? क्या उसकी जिंदगी में फिर से प्यार आएगा या वह हमेशा के लिए अकेला रहेगा? फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सीक्वल में फ्लैशबैक के जरिए सरु (मावरा होकेन) को भी दिखाया जाएगा। हालांकि, अभी तक मावरा की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्रशंसक अब इस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म भी पहले भाग की तरह ही दिल को छू लेने वाली होगी।------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे