नेपाल सरकार ने अगले आर्थिक वर्ष से पेय जल को टैक्स फ्री करने का किया ऐलान
- Admin Admin
- Feb 02, 2025

काठमांडू, 02 फरवरी (हि.स.)। नेपाल सरकार ने आम लोगों के घरों में इस्तेमाल होने वाले पेयजल को कर मुक्त करने की घोषणा कर दी है। सरकार की तरफ से आम लोगों के घर में नल से प्रयोग के आने वाले पानी पर अगले आर्थिक वर्ष से कोई भी टैक्स नहीं लगने की बात कही गई है।
राजधानी काठमांडू के करीब चंद्रगिरि में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री यादव ने बताया कि जलस्रोत के मामले में विश्व के धनी देशों में से एक नेपाल में आम लोगों से पीने के पानी पर टैक्स वसूलना विडंबना है। नेपाल के केंद्रीय पेय जल मंत्री प्रदीप यादव ने अगले आर्थिक वर्ष से पानी पर कोई भी टैक्स नहीं लगने की बात कही है। अब तक किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने इस बारे में कभी न तो ध्यान दिया और न ही ही उपभोक्ताओं के हित के बारे में विचार किया। मंत्री प्रदीप यादव ने कहा कि उनके कार्यकाल में आम जनता को पीने के पानी पर लगने वाले सभी प्रकार के टैक्स से मुक्ति दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि देश के एक-एक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। इसलिए पीने के पानी के लिए हर समस्या का समाधान किया जा रहा है। मंत्री यादव ने बताया कि आने वाले बजट में सभी सरकारी और सामुदायिक विद्यालयों में भी छात्रों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए नई योजना की घोषणा की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास