
कैंडल मार्च निकाल दी मृतकों को श्रद्धाजंलि
जयपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को राजधानी में जगह-जगह पाकिस्तान और आतंकियों के पुतले जलाए गए। उपस्थित लोगों ने निहत्थे मासूमों को निशाना बनाने को मानवता पर हमला करार दिया और इस दु:खद घड़ी में पीडि़त परिवारों के साथ संवेदनाएं प्रकट की। अमर जवान ज्योति, स्टूच्यू सर्किल, शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वप्रेरणा से कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धाजंलि दी। आक्रोषित युवाओं ने आतंकवादियों और पाकिस्तान के विरूद्ध कड़ी कारवाई की मांग की। अखिल भारतीय संत समिति की ओर से बड़ी चौपड़ पर शाम को श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में मृतकों को श्रद्धाजंलि दी। लोगों ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान का सफाया कर देना चाहिए। इस मौके पर कैंडल मार्च भी निकाला गया।
आदर्श नगर में किया प्रदर्शन:
आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर कायरतापूर्ण तरीके से किए हिंदुओ के नरसंहार के विरोध में आदर्शनगर के जनता कॉलोनी सर्किल आक्रोश प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। सभी ने आतंकियों की कायराना घटना का विरोध किया। लोगों ने नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
दी बार एसोसिएशन की कड़ी निंदा
दी बार एसोसिएशन जयपुर ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में हुई आतंक की कायराना घटना के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया। हमले में अपनी जान गंवाने वालो निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए अधिवक्ताओं ने सतीश चंद्र सभागार में मौन रखा। यहां से कलेक्ट्रेट जाकर इस शर्मनाक आतंकी घटना पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जयपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष संदीप लुहाडिय़ा महासचिव मनीष गगरानी, संयुक्त सचिव श्रीकृष्ण शर्मा ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंक की कायराना घटना से पूरा देश स्तब्ध है। सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज में रोष व्याप्त है। निर्दोष नागरिकों पर हुआ ये शर्मनाक हमला देश की आत्मा पर हमला है।
मुरलीपुरा के प्रताप नगर चौराहे पर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
मुरलीपुरा के प्रतापनगर चौराहे पर बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों ने कहा कि इस तरह के हमले का भारत ने पहले भी मुंह तोड़ जवाब दिया है और आगे भी देना चाहिए। इसलिए बहुत जरूरी है कि आतंकवाद पर भारत को अब जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी चाहिए।
श्रद्धाजंलि सभा और विरोध प्रदर्शन
संयुक्त विकास समिति दादी का फाटक की ओर से नांगल जैसा बोहरा के श्री भैरव नाथ मंदिर में श्रद्धाजंलि सभा और विरोध प्रदर्शन किया गया। समिति के संयोजक नानक राम थावानी, मंदिर के पुजारी मान सिंह शेखावत, ओमप्रकाश प्रजापत, राजेन्द्र सिंह, यश कुमार, सक्षम शर्मा, ओमप्रकाश कुमावत सहित अनेक लोगों ने मृतकों की आत्म शांति की प्रार्थना की। साथ ही केन्द्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लक्ष्मीनगर निवारू रोड स्थित सब्जी मंडी पर सर्व समाज की ओर से बुधवार शाम को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। भाजपा नांगल मंडल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका।
राजस्थान सिख समाज की कश्मीर आतंकवादी हमले की निंदा
राजस्थान सिख समाज की ओर से कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजा पार्क जयपुर में हुई सभा में निंदा प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही हमले के दौरान मारे गए निर्दाेष लोगों की आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई । इसके अलावा घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर देश में शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह ने कहा की देश के प्रधान मंत्री व गृह मंत्री को इस आतंकवादी घटना का जवाब देना ज़रूरी है और अगर जरूरी हो तो सर्जिकल स्ट्राइक कर आंतकवाद का खात्मा करना चाहिए। इस मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह,राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, शंटी राजन सिंह, बलजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह,सुरजीत सिंह,जसमीत सिंह, रतन सिंह, हरविंदर सिंह, एच एस बबला, ख़ुसविंदर सिंह, सतनाम सिंह, साकेत सिंह व समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश