कुएं में गिरने से सिपाही की मौत, एसपी ने शोक सभा में जताई संवेदना
- Admin Admin
- Nov 26, 2025


रामगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में ड्यूटी पर पदस्थापित सिपाही दशरथ बैठा की कुएं में गिरने के मौत हो गई। बुधवार को जब उसकी लाश कोर्ट के पीछे एक कुएं में मिली तो इलाके में सनसनी फ़ैल गई। रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि मंगलवार की रात दशरथ बैठा साव टोला से गुजर रहे थे तो फिसल कर कुएं में गिर गए। अकेले होने के कारण कोई सहायता नहीं पहुंची और पानी में डूबने से मौत हो गई। सुबह खोजबीन के दौरान लाश मिली। शव को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक पुलिस कर्मी की 55 वर्षीय दशरथ बैठा पिता बैजनाथ बैठा गढ़वा के रहने वाले थे।
पुलिस लाइन में हुई शोक सभा, एसपी ने दी श्रद्धांजलि
दशरथ बैठा के निधन पर पुलिस लाइन में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी अजय कुमार ने मृत जवान के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। एसपी मृत आरक्षी के परिजनों से भी मिले और मानवीय सहायता राशि प्रदान की। साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि और नौकरी के प्रति आश्वस्त कराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



