हिंद की चादर पर नागपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल

मुंबई, 30 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में ‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर साहब की 350वीं शहादत की सालगिरह के मौके पर पूरे राज्य में जागरूकता फैलाने वाले कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत 7 दिसंबर 2025 को नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट के ज़रिए यादगार के तौर पर श्री गुरु तेग बहादुर साहब की तस्वीर वाला एक पोस्टेज स्टैम्प जारी करने का फैसला किया गया है।

नागपुर के नारा स्थित सुरेश चंद्र सूरी ग्राउंड में 7 दिसंबर को एक प्रोग्राम रखा गया है। प्रोग्राम की तैयारियों का रिव्यू करने के लिए हाल ही में मुंबई में स्टेट लेवल एग्जीबिशन कमेटी की मीटिंग हुई। इस मौके पर प्लानिंग को लेकर चर्चा हुई और एग्जीबिशन का प्रेजेंटेशन दिया गया। बैठक कोंकण भवन के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और कमेटी मेंबर रविंद्र पवार, स्टेट पंजाबी साहित्य अकादमी के वर्किंग प्रेसिडेंट बाल मलकीत सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर