ठाणे में प्रदूषण पर 39 बिल्डरों को टीएमसी का नोटिस

मुंबई, 1जनवरी (हि. स.) । ठाणे मनपा क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बनाए रखने के लिए मनपा द्वारा विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। तदनुसार, नगर निगम ने धूल प्रदूषण नियंत्रण के लिए कुल 297 निर्माण श्रमिकों को वायु प्रदूषण नियंत्रण दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है। इन नियमों का पालन नहीं करने वाले 39 बिल्डरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. अगर वे तुरंत नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें तुरंत काम बंद करने का आदेश दिया जायेगा.।

वायु प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का पालन करने के लिए 297 निर्माणों को प्रारंभिक नोटिस भेजे गए हैं। उनमें से 31 ने सभी नियमों का पालन किया है। इसलिए कुछ त्रुटियां पाए जाने पर 151 लोगों पर करीब चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और शर्तें पूरी करने का आदेश दिया गया है. इसलिए, 39 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि निर्माण क्यों न रोक दिया जाए क्योंकि उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया है। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी ने निर्देश दिया है कि जिन पेशेवरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, यदि वे तुरंत इसका पालन नहीं करते हैं, तो काम रोकने के आदेश तुरंत जारी किए जाएं। साथ ही मालवी ने बताया कि पर्यावरण विभाग को लगातार सभी 297 निर्माण स्थलों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.।

ठाणे मनपा क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु मा. जनहित याचिका के अनुसरण में उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, ठाणे नगर निगम के पर्यावरण विभाग ने विभिन्न उपाय किए हैं। इन उपायों की समीक्षा बुधवार को नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त (प्रथम) संदीप मालवी ने की. इस समीक्षा बैठक में सिटी इंजीनियर प्रशांत सोनगरा, उपायुक्त पद्मश्री बैनाडे, उपायुक्त सचिन सांगले, मुख्य पर्यावरण अधिकारी मनीषा प्रधान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. चेतना नितिल, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रानी शिंदे के साथ नगर निगम, मेट्रो, एमएसआरडीसी, परिवहन विभाग, पुलिस आदि के सभी सहायक आयुक्त उपस्थित थे।

वायु प्रदूषण का असर हर किसी को झेलना पड़ता है। इसलिए सभी व्यवस्थाएं नगर निगम के समन्वय से की जाएं। मालवी ने बताया कि हाईकोर्ट और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो और एमएसआरडीसी को भी काम के दौरान ग्रीन नेट लगाकर धूल पर नियंत्रण रखना चाहिए.।

मुख्य पर्यावरण अधिकारी मनीषा प्रधान ने बताया कि वायु प्रदूषण के संबंध में नगर निगम से प्राप्त विभिन्न शिकायतों पर पर्यावरण विभाग ने अब तक 1,70,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.।

नगर निगम आयुक्त सौरभ राव के अनुसार, ठाणे में डेवलपर्स ने अपनी परियोजनाओं में 50 स्थानों पर वायु प्रदूषण मापने वाले उपकरण लगाए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर