शालीमार सोसायटी के चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में लगी आग, लाखों का नुकसान
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
अलवर, 19 जनवरी (हि.स.)। अलवर शहर के शालीमार सोसायटी में स्थित अमृत कलश फ्लैट्स के चौथे मंजिल पर रविवार दोपहर करीब तीन बजे एक भीषण आग लग गई। आग फ्लैट नंबर 410 में लगी, जो आनंद गुप्ता का है। आनंद गुप्ता पेशे से इनकम टैक्स के वकील हैं और घटना के समय वे और उनकी पत्नी बाजार गए हुए थे।
आग के कारण फ्लैट में रखा उनका पप्पी फंस गया और बंद फ्लैट में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। जब धुआं बाहर आने लगा, तो आस-पास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर पप्पी को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। आग के लगने से शालीमार सोसायटी में हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का अनुमान है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत की।
फायर एएसओ जगदीश ने बताया कि लगभग 3.30 बजे आग की सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गईं। आग पर काबू पाने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार