राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी सिगरेट का जखीरा जब्त

सिलीगुड़ी, 11 मार्च (हि.स.)। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में एनजेपी जीआरपी, आरपीएफ और कस्टम की टीम ने

छापेमारी कर लाखों रूपये की विदेशी सिगरेट का जखीरा जब्त की है।

सूत्रों के अनुसार, एनजेपी जीआरपी, आरपीएफ और कस्टम की टीम ने गोपनीय सूचना पर मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सख्या तीन पर अभियान चलाया। टीम ने इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बी- 9 एवं 10 नंबर दो बोगी से दो ट्रंक बरामद किया। जब ट्रंक को खोला गया तो उससे 460 पैकेट कोरियन सिगरेट बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 10-12 लाखमम रूपये आंकी गई है।

कस्टम सूत्रों के अनुसार, म्यंमार से सिगरेट की इस बड़ी खेप को भारत में लाई गई होगी। इसके बाद असम से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से दिल्ली में तस्करी की योजना बनाई गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर