कोरबा नहर में दो बच्चों के साथ बही मां की मिली लाश, बच्चों की तलाश जारी

कोरबा, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कोरबा शहर के मध्य से होकर बहने वाली नहर में एक परिवार के तीन सदस्य बह गए। मां सुषमा मानिकपुरी और उनके दो बच्चे, 14 वर्षीय सिमरन और 8 वर्षीय प्रतीक, नहाने के दौरान पानी में बहने लगे। मां ने बच्चों को बचाने की कोशिश में नहर में छलांग लगाई।

दो युवकों ने नहर में छलांग लगाकर बचाव कोशिश की, लेकिन मां सुषमा की मौत हो गई। उनकी लाश एक किलोमीटर आगे मिली, जबकि दोनों बच्चों की तलाश जारी है। 112 और पुलिस को सूचना दे दी गई है और मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित है।

मैगजीन भाटा निवासी सुषमा मानिकपुरी अपने परिवार के साथ तुलसी नगर रातखार के मध्य निर्मित जोड़ा पुल के समीप नहाने आई थीं। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें बच्चों की तलाश में जुटी हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए सभी संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर