प्लास्टिक बैग से नवजात के मिलने से सनसनी

सिलीगुड़ी,18 अप्रैल (हि.स)। शहर के मल्लागुड़ी इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। यहां प्लास्टिक के बैग से एक जीवित नवजात के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मल्लागुड़ी स्थित हनुमान मंदिर संलग्न एक व्यक्ति को शुक्रवार प्लास्टिक बैग लेकर इधर-उधर घूमता देखा। लोगों को उस पर शक होने पर इसकी सुचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति की बैग की तलाशी ली। इस दौरान बैग से जिंदा नवजात बरामद हुआ। जिसके बाद आनन-फानन में नवजात को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया। नवजात की हालत गंभीर होने के कारण उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि उक्त व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया व्यक्ति मानसिक रूप विक्षिप्त है। पुलिस ने नवजात के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर