
नैनीताल, 12 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के नैनीताल नगर मंडल की ओर से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित कर नगर में पर्यटन आधारित स्थानीय स्वरोजगारों के संरक्षण व प्रोत्साहन की मांग की गई है।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री का नगर के आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति पर आभार व्यक्त करते हुए होम स्टे, टैक्सी, स्कूटी टैक्सी व छोटे रेस्टोरेंट जैसे स्वरोजगारों से जुड़े स्थानीय लोगों के समक्ष खड़ी व्यवस्थागत व शुल्क संबंधी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि इन स्वरोजगारों से नगर के हजारों परिवारों की आजीविका जुड़ी हुई है, किंतु वर्तमान में नगर पालिका और संबंधित विभागों द्वारा थोपे जा रहे अतिरिक्त टोल टैक्स, पंजीकरण, भारी कर, लाइसेंसिंग जटिलताएं तथा पार्किंग शुल्क जैसे नियम स्थानीय युवाओं के लिए एक बड़ा आर्थिक बोझ बनते जा रहे हैं। इससे न केवल उनकी वर्तमान जीविका पर संकट उत्पन्न हो रहा है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों से भी दूर होते जा रहे हैं।
नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, मोहित आर्य, मनोज जोशी व विकास जोशी की ओर से हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में सुझाव दिया गया है कि वर्ष 2017 के बाद जारी टैक्सी व स्कूटी सेवाओं के परमिट पर लगे प्रतिबंधों की समीक्षा कर स्थानीय युवाओं को पुनः स्वरोजगार से जुड़ने का अवसर दिया जाए। साथ ही स्थानीय निवासियों को विशेष पास या पहचान पत्र प्रदान कर उन्हें बिना बाधा के कार्य करने की अनुमति दी जाए। इसके अतिरिक्त होम स्टे, टैक्सी, बाइक टैक्सी आदि लघु सेवाओं की पंजीकरण व कर प्रक्रिया को सरल व व्यवहारिक बनाए जाने की मांग की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी