कठुआ में वंदे मातरम् अभियान के तहत कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित
- Neha Gupta
- Jan 21, 2026

कठुआ, 21 जनवरी । राष्ट्रीय गौरव वंदे मातरम अभियान के द्वितीय चरण के तहत जिला प्रशासन कठुआ द्वारा पूरे जिले व उपमंडलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने का स्मरण किया गया। अभियान का उद्देश्य जनमानस में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा।
स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में वंदे मातरम् का भव्य सामूहिक पाठ हुआ जिसमें छात्रों, युवाओं, सरकारी कर्मचारियों, सुरक्षा बलों व आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा ने वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया। इसके अलावा संगोष्ठी, जागरूकता व्याख्यान, क्विज प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान और सरकारी कार्यालयों में सामूहिक पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। बिलावर, बसोहली, रामकोट, हीरानगर सहित सभी उप-मंडलों और पोषण परियोजनाओं में भी कार्यक्रमों का आयोजन कर अभियान को जन-जन तक पहुंचाया गया।
---------------



