धरकार बस्ती में पहुंचा छह फीट लंबा मगरमच्छ

वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू कर सुखड़ा बांध में छोड़ा

मीरजापुर, 12 मार्च (हि.स.)। ड्रमंडगंज वनरेंज के अहुगी कलां गांव के धरकार बस्ती में मंगलवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने अपने घरों के पास एक विशाल मगरमच्छ देखा। यह करीब छह फीट लंबा था, जिससे गांववालों में दहशत फैल गई।

रात करीब एक बजे कोमल धरकार के घर के बाहर यह मगरमच्छ आ पहुंचा। लगातार कुत्तों के भौंकने की आवाज़ सुनकर घर की महिलाएं जाग गईं और जब उन्होंने टॉर्च जलाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। मगरमच्छ घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। घबराए परिवार ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे। गांववालों ने मगरमच्छ को घेरकर बोरा डालकर काबू किया और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही ड्रमंडगंज रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर वन सुरक्षा प्रहरी सौरभ सिंह उर्फ सोनल मौके पर पहुंचे।

सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह मगरमच्छ को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर सुखड़ा बांध में छोड़ दिया गया। वन सुरक्षा प्रहरीर सौरभ सिंह ने बताया कि मगरमच्छ संभवतः अदवा बांध से भटककर गांव में आ गया था। मगरमच्छ के सफल रेस्क्यू के बाद गांववालों ने राहत की सांस ली। रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि वन विभाग की टीम पूरी सतर्कता से काम कर रही है और जंगली जानवरों के रेस्क्यू में तत्पर रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर