अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज

A smuggler arrested with illegal liquor, case registered


कठुआ 21 अप्रैल । एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की देखरेख में कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन मल्हार के अधिकार क्षेत्र किंडली में 20 बोतल अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि एक वाहन (डम्पर) को भी जब्त किया है।

जनकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन मल्हार की एक पुलिस टीम ने किंडली क्षेत्र में नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान एक डम्पर नंबर जेके08के-8640 को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान डंपर चालक आरिफ हुसैन पुत्र बशीर अहमद निवासी सुकराला देवी तहसील बिलावर जिला कठुआ से 20 बोतल अवैध शाराब बरामद की गई। तदनुसार अवैध शराब की पूरी खेप के साथ आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थाना मल्हार में आबकारी अधिनियम की धारा 48(ए) के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

   

सम्बंधित खबर