रोहनिया में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर,पत्नी की मौत
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
वाराणसी,15 जनवरी (हि.स.)। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी बाईपास स्थित हाईवे पर बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। वहीं, पति घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाने के बाद महिला के शव को कब्जे में ले लिया। मृत महिला के पास मिले आधार कार्ड से शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचना दी गई।
रोहनिया खुशीपुर निवासी वृद्ध श्री राम यादव अपनी पत्नी बदामा देवी (65) को बाइक से अखरी स्थित निजी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए घर से निकले थे। डॉक्टर को दिखाने के बाद दोनों बाइक से घर लौटने के लिए अखरी बाईपास स्थित हाईवे पर जैसे ही पहुंचे अचानक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में सड़क पर गिरी बदामा देवी की मौत हो गई और श्रीराम यादव घायल हो गए। घटना की जानकारी पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन—फानन में अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में मृत महिला के तीन पुत्रों और बेटियों का रो—रोकर बुरा हाल रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी