महोबा, 05 अगस्त(हि.स.)। बीमारी से ग्रसित चल रहे युवक ने पशुबाड़े में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें युवक ने बीमारी के ठीक न होने की बात लिखी है। सोमवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के गांव बरबई निवासी बिंधेश्वरी प्रजापति (35) पुत्र जगदीश प्रजापति लंबे समय से बीमारी से ग्रसित था, जिसका परिजनों के द्वारा लगातार उपचार कराया जा रहा था। बीमारी के ठीक न होने से वह परेशान रहता था। परिजनों के अनुसार पुलिस ने मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें युवक ने लिखा कि उसके माता पिता ने उसका बहुत उपचार कराया किसी का कोई दोष नहीं है। लेकिन अब बीमारी असहनीय हो रही है। इसलिए में अपनी जान दे रहा हूँ। मृतक की एक बेटी क्षमा (1) है और पत्नी फूलवती का रो—रो कर बुरा हाल हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / बृजनंदन यादव