फरीदाबाद में अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, दाेस्त गिरफ्तार

फरीदाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। मामला आदर्श नगर क्षेत्र का है, जहां 16 दिसंबर को लापता हुए दीपक की लाश 8 जनवरी को आशियाना फ्लैट की झाडिय़ों से बरामद हुई थी। हत्यारोपी को मृतक के अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसी शक के चलते आरोपी ने हत्या की योजना बनाई। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने जांच के दौरान मृतक के दोस्त करण को आशियाना फ्लैट सेक्टर-62 से गिरफ्तार किया। यह मामला तब और गंभीर हो गया था जब शिकायतकर्ता दिलीप ने इलाके के 14 मुस्लिम लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव ने साेमवार काे बताया कि मृतक दीपक का भाई दिलीप, मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है, ने 17 दिसंबर को अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दीपक 16 दिसंबर को घर से बाहर जाने की बात कहकर निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। अपराध शाखा डीएलएफ के उप निरीक्षक रमेश के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले का खुलासा किया। पुलिस अब आरोपी करण से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगा रही है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से सांप्रदायिक तनाव की आशंका भी टल गई है। मृतक दीपक व आरोपी करण आपस मे दोस्त थे, आरोपी करण की दो पत्नियां है। मृतक दीपक का, आरोपी की पहली पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था, जिस कारण आरोपी व मृतक की एक बार पहले भी आपस मे कहासुनी हो चुकी थी। आरोपी करण ने मृतक दीपक को शराब पिलाकर नशे में मारने का प्लान करके सिर में चोट मारकर, मफलर से गला दबाकर हत्या करके दीपक की नाश को झाडिय़ों मे डाल दिया। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर