पौड़ी बस हादसा: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख की सहायता 

देहरादून, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पौड़ी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी से घायलों की स्थिति का जायजा लेने और समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि यदि घायलों को हायर सेंटर रेफर करने की आवश्यकता हाे, तो जिलाधिकारी तत्काल इसका संज्ञान लें, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।

बता दे कि 12 जनवरी (रविवार) को सत्याखाल मोटर मार्ग पर एक बस अनियंत्रित लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 05 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। बस में कुल 28 यात्री सवार थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर