अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में फुटकर विक्रेता पहुंचे नगर निगम

भागलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान घंटाघर चौक सहित विभिन्न सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फुटकर दुकानदारों का दुकान हटाया गया। दुकान हटाने जाने के बाद फुटकर दुकानदारों के परिवार के सामने रोजी-रोटी की आफत आ गई है। ऐसे में सभी दुकानदार मंगलवार को एकजुट होकर घंटाघर चौक से नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर दुकान लगाने के लिए वैकल्पिक जगह की मांग की।

इस संबंध में महापौर वसुंधरा लाल ने कहा कि हमारे पास फुटकर विक्रेता मिलने के लिए आए थे। जिन्होंने अपनी समस्याओं से मुझे अवगत कराया। साथ-साथ उन्होंने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जा रहा है। इस संबंध में नगर आयुक्त से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनके समस्याओं के समाधान करने का प्रयास करूंगी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर