सिलीगुड़ी, 03 जनवरी (हि. स.)। फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के जोरपाकुरी इलाके के युवक आकाश दास चार दिनों से लापता है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कर ली। चार दिन बाद भी उसके बारे में पुलिस कोई सुराग नहीं ला सकी। इससे नाराज युवक के परिजन और गांव वालों ने शुक्रवार को एनजेपी थाने पर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए।
जानकारी के मुताबिक, फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के जोरपाकुरी इलाके के युवक आकाश दास 31 दिसंबर की देर रात से लापता है। जिसके बाद परिवार ने एनजेपी थाने में दूर दिन इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
परिवार की तरफ से बताया गया कि आकाश को उसके दो दोस्तों ने रात साढ़े सात बजे घर से बुलाया था। जिसके बाद से आकाश लापता है। शिकायत के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने आकाश के चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। हालांकि दोस्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आकाश की तलाश शुरू किया, लेकिन आकाश का कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पाई है।
परिवार का आरोप है कि चार दिनों में पुलिस ने इस मामले में कुछ भी नहीं किया। इसी को लेकर परिजनों सहित सौ से ज्यादा लोग एनजेपी थाने पर पहुंच गए। उन्होंने सड़क जाम कर दी। इसके साथ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार