इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्र की विकास दर 3.5  से 4 प्रतिशत रहने की संभावना: शिवराज 

नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि देश के कृषि और संबद्ध क्षेत्र के चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 3.5-4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। यह 2023-24 में दर्ज 1.4 प्रतिशत की वृद्धि से उल्लेखनीय सुधार होगा। चौहान ने पिछले छह महीनों में लागू की गई विभिन्न ग्रामीण कल्याण पहल पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास पथ पर विश्वास व्यक्त किया।

नये साल पर सभी देशवासियों, किसान भाइयों और बहनों को, हमारे गरीब और ग्रामीण भाई बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण की अनेकों योजनाएं पिछले 06 माह में क्रियान्वित की गई है।

नव वर्ष शुभ समाचार लेकर आया है, इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्र की विकास दर 3.50 से 4 प्रतिशत रहने की संभावना है। किसान भाइयों और बहनों को अपने उत्पाद की पूरी कीमत मिले, इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है।

ग्रामीण विकास में चाहे गरीबों के घर बनाना हो, गांव को पक्की सड़कों से जोड़ना हो, कौशल उन्नयन का काम हो, मनरेगा के माध्यम से रोजगार देना हो ग्रामीण मजदूरों को या लखपति दीदी अभियान निरंतर चल रहा है और ग्रामीण भाई और बहनों की जिंदगी को भी बदल रहा है।

उन्होंने पूरा विश्वास जताया कि 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की प्रगति और विकास के लिए नई कहानी लिखेगा। भारत, विकसित भारत बनने की दिशा में हमारा देश तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने आह्वान किया कि

देश की प्रगति और विकास के लिए सभी को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का काम करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर